Monday, December 24, 2012

मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ

मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ
-----------------------------
मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ
दिल्ली की बात मुझसे मत करो
मैं अभी मुम्बई में हूँ
वैसे मुम्बई भी एक दिल्ली है
तो मुझसे मुम्बई की बात भी मत करो
मैं और कहीं हूँ
मैं अमेरिका में हूँ
रूस में , चीन में, इंगलिश्तान में
... समुद्र में , चाँद पर, अंतरिक्ष यान में
मैं हर कहीं हूँ
बस दिल्ली में नहीं हूँ..

मुझे सड़कें मत दिखाओ
मेरे पास सजा - सजाया ड्राईंग रूम है
बेड रूम और किचेन है
मेरे पास मॉल है,
क्रिकेट स्टेडियम, पार्क है
अब क्या पड़ी
जो बाकी हर जगह डार्क है
मैं फेसबुक पर बैठा
लाइक, कमेन्ट और शेयर से
खान त्रय का महत्त्व बता रहा हूँ
कि मैं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर सतर्क हूँ
और भारत -पाक क्रिकेट रिश्ते
पर विशवास जता रहा हूँ
मैं व्यस्त हूँ
मैं मस्त हूँ
मैं फ़िदा हूँ
कि मुझे मत छेड़ो अभी
बहुत संजीदा हूँ
भगवान को संन्यास ले लेना चाहिए
या नहीं ..

ये किसने कहा कि बेहूदा हूँ
मैं तो बस
अभी दिल्ली में नहीं हूँ..
 
                                   -----अस्मुरारी नन्दन मिश्रा

दो बाते - 1. बाल विवाह, बाल अपहरण

दो बाते - 1. बाल विवाह, पूरी दुनिया का 40 % बाल विवाह भारत मे होता है, जिसमे ग्रामीण भारत मे 57 % है, अब यहा कहना चाहुंगा कि 60 % कहा घटित हो रही है और समझदार शहरी भारतीय 43% को भूल जा रहे है ! हमने स्नातक बाद जाना समाज कार्य की पढाई होती है नौकरी भी मिलता है ! 5 वर्ष की अनुभव मे बच्चो पर कार्य कर रहे हज़ारो संगठनो चाहे वह देशी हो, चाहे विदेशी या सरकारी या गैर सरकारी, बात यह है कि लगभग 100 वर्षो से... ज्यादा का सभ्य समाज और संवेदित तथा मर्यादित समाज कुछ कर पा रहे है - केवल गाल बजा रहे है !
अब दूसरी बात - 2. बाल अपहरण, लगभग 17000 के आस - पास सरकारी आकडा, अन्य संगठनो द्वारा 117000 मात्र, जिसमे केवल 40 % मिल पाते है, पुनर्वास् तो असम्भव ! यहा कहना है कि बालाधिकार संरक्षण करते - करते थक जा रहा हू, लेकिन हो क्या रहा है ! बच्चे जा कहा रहे है, क्यो घटित होती है, जबकि युद्ध स्तर पर दोनो मामले मे लोंग लगे है !

जीवन शैली बदली, बदल गया संसार ! तेरी माया, तुझे मुबारक, यही है मिशाल ! हम है लगे तेरे लिए, वैतरणी हुआ पार, मोह माया के चक्कर छोड पहुच गया इन्द्रलोक ! यहा मै शाश्वत हू, देखा रहा संसार, तु रह अपनी माया - काया मे, मै देखू मेनका, देवसेना और रम्भा, साथ मे है गन्धर्वो की साया !
            ----- अमित "अविनाशी"

Tuesday, December 11, 2012

..Inhuman India: Mob beats up minor girls for allegedly stealing

Three young girls were tied to electric poles with 'dupattas' and were beaten, for allegedly stealing Rs 1000 from a tailor's shop in Salem, Tamil Nadu.

Sunday, December 9, 2012

On the day of Human Rights day - Friends of friend

On the day of Human Rights day -
 "Free with nature, feel & enjoy free. Global heat distroy everything, So, be friend to nature and creature. So get free as their nature. Forget our basic - instinct".