अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- माया और मुलायम मुसहर बच्चो की दयनीय स्थिति के सन्दर्भ मे.
महोदय, हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश मे वाराणसी जनपद के ब्लाक पिण्डरा, थाना - फूलपुर क्षेत्र के रायतारा मुसहर बस्ती, जो पिण्डरा तहसील (ए.डी.एम. कार्यालय) के पीछे स्थित है की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा !
इस मुसहर बस्ती के सन्दर्भ मे 5 वर्ष पहले NDtv द्वारा एक खबर प्रसारित की गयी थी, जिसमे माया और मुलायम दो मुसहर बच्चो की दयनीय स्थिति और मुसहर समुदाय के संघर्षरत व योजनाओ से महरूम जिन्दगी की कहानी सार्वजनिक रूप से समाज के सामने आयी थी !
संलगनक - 1 ( http://khabar.ndtv.com/video/show/news/222792 )
पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी जब दुबारा उस बस्ती की फालो - अप किया गया तब आज़ भी उन बच्चो की स्थिति मे कोई बदलाव नही पाया गया, शासन - प्रशासन की हिलाहवाली को आज़ भी झेलने को मज़बूर है, जबकि उनका निवास स्थान ठीक ए.डी.एम. कार्यालय के पीछे अवस्थित है. मुसहर समुदाय पूरी तरह मनरेगा और अन्य योजनाओ के कटे और वंचित है, जिससे उनको समुचित लाभांवित नही कराया जा रहा है !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला को स्वत: संज्ञान मे लेते हुए उन बच्चो की दयनीय स्थिति और मुसहर समुदाय की स्थिति को देखते हुए हस्तक्षेप कर दिशा - निर्देश जारी करने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी मोबा.न0:+91-9935599333 pvchr.india@gmail.com
www.pvchr.org
www.pvchr.net
No comments:
Post a Comment