Friday, February 10, 2012

महिलाओ को सुरक्षित माहौल नही मिल रहा है

कल सुनने को मिला की देश की राजधानी दिल्ली मे चार - पांच लड्कियो की टोली अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक एक लाल चारपहिया से लोंग उतरकर एक युवती को जबरदस्ती गाडी मे खिचने लगे, अन्य लड्कियो ने काफी जहोजहद की लेकिन अपने सहेली को बचा नही पायी, पुलिस को फोन किया गया, पुलिस लगभग 1 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचे, तब तक अपहरण - कर्ता लाजमी है की काफी दूर पहुच गये होंगे ! वहा के लोंगो ने थाना का घेराव किये, आश्वासन मिल रही है, लेकिन अभी तक सुरक्षित पीडिता को नही बचाया गया है, प्रार्थना करते है की सुरक्षित घर लौट आये.पांच राज्यो मे चुनाव है, लोंग अपने को विकास पुरूष साबित करने के लिए राज्यो की राजधानी मे अपनी सरकार लाकर वादा करने वालो को भगाना चाहते है, विकास देश की राजधानी का हुआ है, यहा राष्टीय राजधानी क्षेत्र की जरूरत महशूस होने लगी और लगभग पूर्ण भी हुआ, लेकिन महिलाओ को सुरक्षित माहौल नही मिल रहा है, जबकि सभी मठाधीश महिलाए ही है, सरकार अपनी, देश मे भी अपनी,विकास के नाम पर खूब वोट बटोरने की कोशिश है, उसी विकास की पैसा से जगह - जगह सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सकती है, केवल संस्थानो के लिय दिशा - निर्देश करने से छुट्टी नही मिलने वाली, जब तक सफलता नही मिले सभी ड्टे रहे, इस बार साबित कर दे की आश्वासन से काम नही रिज्लट आवश्यमभावी है. अहिंसा से डटे रहे...., आवाज दे, जनता एक है !

No comments: