नई दिल्ली,भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश मे मऊ जनपद के ढाबा पर पी.ए.सी. के जवानो की अमानवीय तांडव के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद मे मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चलीसवां गांव के पास सड़क पर संचालित एक ढाबा की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा ! जहा पर भोजन के लिए पीएसी के जवानों ने गुरुवार रात जमकर तांडव मचाया। जवानों ने ढाबा मालिक जमालुद्दीन पट्टी निवासी रामचंद्र चौहान से मारपीट कर नौकर कुक अवधेश पर भी कुंदों से वारकर लहूलुहान कर दिया। आधे घंटे तक चले तांडव से कोई ढाबे पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ढाबा संचालक दहशत में है कि पुलिस के पास जाने से घबरा रहा है।
चुनाव ड्यूटी में एक बस में सवार होकर पीएसी के जवान आ रहे थे। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के आजमगढ़-मुहम्मदाबाद राजमार्ग पर चलीसवां गांव के पास जवानो का वाहन रात साढ़े दस बजे पहुंचा। दर्जनों की संख्या में पीएसी के जवान भोजन के लिए जमालुद्दीन पट्टी निवासी रामचंद्र चौहान के ढाबे पर आए। जवानों की संख्या को देखते हुए ढाबा संचालक ने भोजन बनाने से मना कर दिया। इस पर जवानों ने उससे मारपीट की। इतना ही नहीं जवानों ने नौकर कुक अवधेश की भी कुंदो से पिटाई कर दी, इससे वह लहूलुहान हो गया। इस बीच ढाबा संचालक मौके से भाग गया। मामला बढ़ता देख सभी वहां से चिल्लाते हुए भाग निकले। आधे घंटे तक कोई भी जवानो के भय से ढाबे पर नहीं गया। जब जवानों का वाहन चला गया, तब ढाबा संचालक ने राहत की सांस ली।
संलगनक - 1 (http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120211a_015190008&ileft=110&itop=77&zoomRatio=276&AN=20120211a_015190008)
इस मामले से सम्बन्धित मांगे निम्नवत है :-
1. पीडितो का अविलम्ब मेडिलक जांच करायी जाय !
2. सम्भावित दोषियो (पी.ए.सी. के जवानो) के खिलाफ F.I.R. दर्ज करने की आदेश पारित किया जाए !
3. पीडित जनो के सुरक्षा के साथ ईलाज और मुआवजा प्रदान करायी जाए !
4. चुनाव के समय जवानो के साथ वरिष्ठ अधिकारी साथ हो, जिससे मनमानी रूक सके, जैसी सम्बन्धित दिशा - निर्देश जारी की जाए !
5. सम्बन्धित अधिकारी पर भी न्यायोचित कानूनी कार्यवाही की जाए !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित न्यायोचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे ! डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
pvchr.india@gmail.com
www.pvchr.org
www.pvchr.net
मऊ में ढाबे पर
पीएसी के जवानोें का तांडव
• संवाददाता
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के चलीसवां गांव के पास सड़क पर संचालित एक ढाबा पर भोजन के लिए पीएसी केेे जवानों ने गुरुवार रात जमकर तांडव मचाया। जवानों ने ढाबा मालिक से मारपीट कर नौकर पर कुंदों से वारकर लहूलुहान कर दिया। आधे घंटे तक चले तांडव से कोई ढाबे पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ढाबा संचालक दहशत में है कि पुलिस के पास जाने से घबरा रहा है।
चुनाव ड्यूटी में एक बस में सवार होकर पीएसी के जवान आ रहे थे। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के आजमगढ़-मुहम्मदाबाद राजमार्ग पर चलीसवां गांव के पास जवानोें का वाहन रात साढ़े दस बजे पहुंचा। दर्जनों की संख्या में पीएसी के जवान भोजन के लिए जमालुद्दीन पट्टी निवासी रामचंद्र चौहान के ढाबे पर आए। जवानों की संख्या को देखते हुए ढाबा संचालक ने भोजन बनाने से मना कर दिया। इस पर जवानों ने उससे मारपीट की। इतना ही नहीं जवानों ने नौकर कुक अवधेश की भी कुंदाें से पिटाई कर दी। इससे वह लहूलुहान हो गया। इस बीच ढाबा संचालक मौके से भाग गया। मामला बढ़ता देख सभी वहां से चिल्लाते हुए भाग निकले। आधे घंटे तक कोई भी जवानोें के भय से ढाबे पर नहीं गया। जब जवानों का वाहन चला गया, तब ढाबा संचालक ने राहत की सांस ली।
•मुहम्मदाबाद क्षेत्र के चलीसवां गांव के पास हुई घटना
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.orgwww.pvchr.blogspot.comwww.natt.weebly.com www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment