अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- गरीब किसान रविशंकर ने कर्ज के कारण की आत्महत्या और पीडित परिवार के भूखमरी के सन्दर्भ मे.
महोदय, हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के इलाहाबद जनपद के खीरी क्षेत्र के पथरपुर गांव के रविशंकर, उम्र - 35 वर्ष की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा ! जो बैक से कर्ज लिया था, मासिक किस्त नही जमा करने के कारण अमीन द्वारा लगातर जेल भेजने / बन्द कराने की धमकी मिल रही थी.
जैसा की विदित है की इधर कई सालो से उस क्षेत्र मे सूखा पडने के कारण फसल की उत्पादन नही हो सकी, जिस कारण मृतक किसान ने यूनियन बैक की चाकघाट शाखा से कर्ज लिया की फसल की पैदावार बढायी जा सके और परिवार को सुख दे सके ! लेकिन किस्मत ने साथ नही दिया और मासिक किस्त नही भर सकने के कारण उसके नाम की आरसी कट चुकी थी, और अमीन द्वारा लगातर जेल भेजने की धमकी के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर लिया ! यह मामला स्थानीय अखबारो मे छपी -
संलगनक - 1 ( http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120210a_014190004&ileft=458&itop=76&zoomRatio=276&AN=20120210a_014190004 )
No comments:
Post a Comment