Wednesday, February 29, 2012

Fwd: नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप के सन्दर्भ मे !



---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/2/27
Subject: नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप के सन्दर्भ मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia



सेवा मे,                                                                        27, फरवरी, 2012.

      अध्यक्ष महोदय,

      राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,

      नई दिल्ली,भारत !

विषय :- नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप के सन्दर्भ मे !

महोदय, 
      हम आपका ध्यान नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चाहुंगा, सम्भावित दोषी लोंगो ने

जन्मदिन की पार्टी में जबरन शराब पिला किया मुंह काला, और घटना की जानकारी देने पर छात्रा के परिजनो को जान से मारने व बनायी गयी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दिए, लेकिन पीडिता ने अपने परिजनो को सारी बात बतायी और मामला स्थानीय थाना मे दर्ज हुआ है.

एसपी सिटी अनंत देव ने बताया की वारदात मे शामिल पांचो आरोपी काफी हाईप्रोफाइल है.

महोदय इसलिए मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयोग का हस्तक्षेप जरूरी है.

संलगनक - 1 (http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=22)

   

नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप

जन्मदिन की पार्टी में जबरन शराब पिला किया मुंह काला

नोएडा (एसएसनबी)। जन्मदिन पार्टी के बाद शराब के नशे में धुत पांच युवकों ने एक नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने छात्रा को घटना की जानकारी परिजनों को देने पर उन्हें जान से मारने एवं उसकी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है। उधर पुलिस उस वीडियो क्लिप की भी तलाश कर रही है, जिसे इंटरनेट पर डालकर छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी गई थी। रागिनी (काल्पनिक नाम) सेक्टर-40 में अपने परिजनों के साथ रहती है एवं दसवीं की छात्रा है। रागिनी के पिता का इलेक्ट्रिकल सामान का कारोबार है। शुक्रवार शाम रागिनी अपने पिता के पास दुकान पर सामान खरीदने के लिए पैसे लेने गई थी। उस समय पैसा मौजूद न होने पर पिता ने उसे कुछ समय बाद पैसा लेने की बात कही। जिसके बाद नावालिग छात्रा अपनी एक सहेली के साथ सेक्टर- 12 स्थित प्रियदर्शनी पार्क में घूमने चली गई। पार्क में उसकी राहुल हिमांशु एवं सुनील से मुलाकात हुई। पुलिस के मुताबिक इन युवकों से छात्रा का पहले से ही जान पहचान थी। इस दौरान एक दिन पहले ही बीते राहुल के बर्थडे की पार्टी की बात हुई। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसे पार्टी के बहाने लेकर गिझोड़ गांव स्थित एक घर पहुंचे। वहां घर में पहले से नीरज एवं सौरभ नाम के युवक मौजूद थे। वहा आरोपियों ने पार्टी के बहाने जमकर शराब पी एवं छात्रा को भी जबरन शराब पिला दी। पीड़िता का आरोप है कि शराब पीने के बाद आरोपी उसे ( यूपी 16 जेड 0028 ) आईटेन गाड़ी से लेकर सेक्टर-53 स्थित कृष्णा होटल के पास पहुंचे। आरोपियों ने रात में होटल के पीछे गाड़ी लगाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौराप छात्रा के शरीर पर काफी खरोच के निशान आ गए एवं उसके कमर पर चोट भी लग गई। रात करीब 9 बजे आरोपी उसे कार से लेकर प्रियदर्शनी पार्क पहुंचे एवं गाड़ी से बाहर कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने छात्रा से इस बात के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी अपने परिजनों को देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी एवं ऐसा करने पर उसकी वीडियो क्लिप इंटरनलेट पर डालने की बात कही। आरोपियों से मुक्त होने के बाद देर रात छात्रा किसी तरह घर पहुंची एवं आप बीती सुनाई। वारदात की जानकारी होने पर परिजनों इस संबंध में छानबीन की एवं अगले दिन वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वारदात में शामिल चार मुख्य आरोपी हिमांशु, राहुल, सुनील एवं सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी नीरज अभी फरार है। पुलिस ने उस कार को भी जप्त कर लिया है, जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था। सभ्य घरों की वहशी संतानें : एसपी सिटी अनंत देव ने प्रेसवार्ता में बताया कि नावालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल पांचों आरोपी काफी हाईप्रोफाइल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सौरभ पुत्र सुभाष चौहान गिझोड़ गांव में रहता है एवं उसके घर पर ही आरोपी पार्टी के बहाने छात्रा को लेकर पहुंचे थे। सौरभ के पिता सुभाष का गिझोड़ में ही मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। वही आरोपी राहुल जिसकी बर्थडे पार्टी के बहाने आरोपी छात्रा को लेकर गिझोड़ पहुंचे वह मूल रूप से अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला है एवं क्यू ब्लाक सेक्टर-12 में रहता है। राहुल सेक्टर-25 स्थित मॉल में स्पाइस सिनेमा में कस्टमर असिस्टेंट का काम करता है। राहुल के पिता प्रमोद सेक्टर-27 स्थित खादी ग्रामोद्योग में कार्यरत है। अल्मोडा का ही रहने वाला आरोपी हिमांशु एच-95 सेक्टर-22 में रहता है एवं वह दिल्ली स्थित एक इंस्टीटय़ूट से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु के पिता कैलाश चन्द्र कनाट प्लेस दिल्ली स्थित जेट एयरवेट के दफ्तर में कार्यरत हैं। आरोपी सुनील पुत्र हिम्मत सिंह रावत सेक्टर-12 के जी ब्लाक में अपने परिवार के साथ रहता है एवं ओखला दिल्ली में स्थित एक आईटी कम्पनी में काम करता है। फरार आरोपी नीरज चौहान मूलरूप से सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है एवं पॉकेट- 7 सेक्टर-82 में अपने एक रिलेटिव के यहां रहता है। नीरज चौहान पटेल नगर दिल्ली से सीए की तैयारी कर रहा है। पुलिस नीरज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस उन लोगों खिलाफ भी कार्रवाई की बात कर रही है जिन्होंने इस वारदात को शह दी एवं वारदात के बाद आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी देने पर छात्रा के परिजनों को जान से मारने व वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डालने की दी थी धमकी चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार

 

 

                                 अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित न्यायोचित कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने और पीडिता के साथ परिजनो को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करे !     

                                                                                                                             डा0 लेनिन

 

                                                                                    (महा सचिव)

                                                    मानवाधिकार जन निगरानि समिति
                                                     एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
                                                         मोबा.न0:+91-9935599333

                                        pvchr.india@gmail.com

                                                                                                                       www.pvchr.org       

                                                                 www.pvchr.net

नोएडा में 10वीं की छात्रा से गैंग रेप

जन्मदिन की पार्टी में जबरन शराब पिला किया मुंह काला

नोएडा (एसएसनबी)। जन्मदिन पार्टी के बाद शराब के नशे में धुत पांच युवकों ने एक नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने छात्रा को घटना की जानकारी परिजनों को देने पर उन्हें जान से मारने एवं उसकी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है। उधर पुलिस उस वीडियो क्लिप की भी तलाश कर रही है, जिसे इंटरनेट पर डालकर छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी गई थी। रागिनी (काल्पनिक नाम) सेक्टर-40 में अपने परिजनों के साथ रहती है एवं दसवीं की छात्रा है। रागिनी के पिता का इलेक्ट्रिकल सामान का कारोबार है। शुक्रवार शाम रागिनी अपने पिता के पास दुकान पर सामान खरीदने के लिए पैसे लेने गई थी। उस समय पैसा मौजूद न होने पर पिता ने उसे कुछ समय बाद पैसा लेने की बात कही। जिसके बाद नावालिग छात्रा अपनी एक सहेली के साथ सेक्टर- 12 स्थित प्रियदर्शनी पार्क में घूमने चली गई। पार्क में उसकी राहुल हिमांशु एवं सुनील से मुलाकात हुई। पुलिस के मुताबिक इन युवकों से छात्रा का पहले से ही जान पहचान थी। इस दौरान एक दिन पहले ही बीते राहुल के बर्थडे की पार्टी की बात हुई। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसे पार्टी के बहाने लेकर गिझोड़ गांव स्थित एक घर पहुंचे। वहां घर में पहले से नीरज एवं सौरभ नाम के युवक मौजूद थे। वहा आरोपियों ने पार्टी के बहाने जमकर शराब पी एवं छात्रा को भी जबरन शराब पिला दी। पीड़िता का आरोप है कि शराब पीने के बाद आरोपी उसे ( यूपी 16 जेड 0028 ) आईटेन गाड़ी से लेकर सेक्टर-53 स्थित कृष्णा होटल के पास पहुंचे। आरोपियों ने रात में होटल के पीछे गाड़ी लगाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौराप छात्रा के शरीर पर काफी खरोच के निशान आ गए एवं उसके कमर पर चोट भी लग गई। रात करीब 9 बजे आरोपी उसे कार से लेकर प्रियदर्शनी पार्क पहुंचे एवं गाड़ी से बाहर कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने छात्रा से इस बात के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी अपने परिजनों को देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी एवं ऐसा करने पर उसकी वीडियो क्लिप इंटरनलेट पर डालने की बात कही। आरोपियों से मुक्त होने के बाद देर रात छात्रा किसी तरह घर पहुंची एवं आप बीती सुनाई। वारदात की जानकारी होने पर परिजनों इस संबंध में छानबीन की एवं अगले दिन वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वारदात में शामिल चार मुख्य आरोपी हिमांशु, राहुल, सुनील एवं सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी नीरज अभी फरार है। पुलिस ने उस कार को भी जप्त कर लिया है, जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था। सभ्य घरों की वहशी संतानें : एसपी सिटी अनंत देव ने प्रेसवार्ता में बताया कि नावालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल पांचों आरोपी काफी हाईप्रोफाइल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सौरभ पुत्र सुभाष चौहान गिझोड़ गांव में रहता है एवं उसके घर पर ही आरोपी पार्टी के बहाने छात्रा को लेकर पहुंचे थे। सौरभ के पिता सुभाष का गिझोड़ में ही मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। वही आरोपी राहुल जिसकी बर्थडे पार्टी के बहाने आरोपी छात्रा को लेकर गिझोड़ पहुंचे वह मूल रूप से अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला है एवं क्यू ब्लाक सेक्टर-12 में रहता है। राहुल सेक्टर-25 स्थित मॉल में स्पाइस सिनेमा में कस्टमर असिस्टेंट का काम करता है। राहुल के पिता प्रमोद सेक्टर-27 स्थित खादी ग्रामोद्योग में कार्यरत है। अल्मोडा का ही रहने वाला आरोपी हिमांशु एच-95 सेक्टर-22 में रहता है एवं वह दिल्ली स्थित एक इंस्टीटय़ूट से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु के पिता कैलाश चन्द्र कनाट प्लेस दिल्ली स्थित जेट एयरवेट के दफ्तर में कार्यरत हैं। आरोपी सुनील पुत्र हिम्मत सिंह रावत सेक्टर-12 के जी ब्लाक में अपने परिवार के साथ रहता है एवं ओखला दिल्ली में स्थित एक आईटी कम्पनी में काम करता है। फरार आरोपी नीरज चौहान मूलरूप से सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है एवं पॉकेट- 7 सेक्टर-82 में अपने एक रिलेटिव के यहां रहता है। नीरज चौहान पटेल नगर दिल्ली से सीए की तैयारी कर रहा है। पुलिस नीरज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस उन लोगों खिलाफ भी कार्रवाई की बात कर रही है जिन्होंने इस वारदात को शह दी एवं वारदात के बाद आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी देने पर छात्रा के परिजनों को जान से मारने व वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डालने की दी थी धमकी चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार

 
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:-  +91-9935599338

Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com

www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
























No comments: