From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/1/21
Subject: अन्धविश्वास और भूत - प्रेत के चक्कर मे फिर एक महिला मौत के घाट उतार दी गयी के सन्दर्भ मे.
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
सेवा मे, 21 जनवरी, 2012.
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- अन्धविश्वास और भूत - प्रेत के चक्कर मे फिर एक महिला मौत के घाट उतार दी गयी !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश मे सोनभद्र जनपद के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र मे रघुनाथपुर गांव की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा ! जहा भूत - प्रेत के नाम पर जगवंती देवी, उम्र - 58 वर्ष को उनके पडोसीजन कुलहाडी से वार कर मौत के निन्द सुला दिया, पूरा पडोसी परिवार गांव मे दबंग है, जिस कारण कोई भी उपस्थित लोंग उन्हे नही बचा सका, जब मृतिका के बहु माला घायल सास को बचाने गयी तब उसे भी मारने की नियत से दौडा लिए. घटना के बाद पुलिस आकर घटना का मुआयना किये और मुकदमा दायर करके गिरफ्तारी भी की गयी, लेकिन घटना को लेकर पूरा गांव मौन है. संलगनक - 1 ( http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120120a_013190011&ileft=458&itop=901&zoomRatio=130&AN=20120120a_013190011 )
संलगनक - 2 ( http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120120a_002190012&ileft=-5&itop=195&zoomRatio=130&AN=20120120a_002190012 )
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला को स्वत: संज्ञान मे लेते हुए दोषियो पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए और पीडित परिवार व गवाहो को सुरक्षा प्रदान करने के साथ न्याय करते हुए मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com