Saturday, May 19, 2012

Fwd: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र मे डायन बता वृध्द महिला और उसकी बेटी पर ढाया कहर और स्थानीय थाना द्वारा मामले मे हिला हवाली करने के सन्दर्भ मे !



---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/19
Subject: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र मे डायन बता वृध्द महिला और उसकी बेटी पर ढाया कहर और स्थानीय थाना द्वारा मामले मे हिला हवाली करने के सन्दर्भ मे !
To: ncw@nic.in, complaintcell-ncw@nic.in
Cc: shruti@pvchr.asia, lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>


                                                                                                               दिनांक - 19 मई, 2012.
सेवा मे,
          श्रीमान अध्यक्षा महोदया,
          राष्ट्रीय महिला आयोग,
          नई दिल्ली - भारत !
 
विषय :- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र मे डायन बता वृध्द महिला और उसकी बेटी पर ढाया कहर और स्थानीय थाना द्वारा मामले मे हिला हवाली करने के सन्दर्भ मे !
 
महोदया,
         हम आपका ध्यान विषयक के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चन्हुंगी, यह क्षेत्र डायन कु - प्रथा से घोर प्रभावित है, जहा हमेशा महिलाओ को डायन घोषित कर उत्पीडन किया जाता है और मानव गरिमा को कुचला जाता है !  
      
       तत्कालिक मामले मे म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल गांव मे 65 वर्षीय विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ  डायन कहकर लगातार पिटाई किया जाता रह है ! मामला यह है कि विधवा की जमीन हडपने के लिए उसी का देवर डायन का आरोप लगाकर समाज मे लगातार गलत प्रचार कर उत्पीडन कर रहा है, कई बार जमीन के मामले मे पंचायत हुई और फैसला पीडित महिला के पक्ष मे हुआ, इसके बावजूद देवर द्वारा उसकी जमीन से कब्जा नही हटाया जा रहा है !
 
संलग्नक : - Please find the attached file of newspaper clip.
    
       डायन कहकर मारपीट की शिकायत लेकर पीडित महिला थाने गयी, जहा से मामले मे जांच की बात कही गयी थी !  
 
अत: महोदया से निवेदन है की मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित महिलाओ की सुरक्षा के साथ मुआवजा प्रदान करायी जाए, एवम दोषी देवर पर थाना द्वारा मुकदमा कायम किये जाने का आदेश देने के साथ कु - प्रथा पर रोक लगाने लिए जन  - जागरूकता कार्यक्र्म आयोजित कराने की दिशा - निर्देश जारी करने की कृपा करे !  
 
 
भवदीया
 
श्रुति नागवंशी,   
(मैनेजिंग ट्र्स्टी)
 
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4 / 2 ए., दौलतपुर - वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत !
 
मो0 - +91 - 9935599330.
ई - मेल - shruti@pvchr.asia






--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9335648060, +91-9935599338
Email:- pvchr.adv@gmail.com,
Upendramsw@gmail.com,Upendramsw@yahoo.co.in,upendra_amit2005@rediffmail.com

http://upendra-fightpovertytogether25.blogspot.com/



Please Visit
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com

No comments: