---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/4/25
Subject: दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने सीओ को बचाने के लिए एफ.आइ.आर. का मुख्य पेज कर दिया गायब के सन्दर्भ मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/4/25
Subject: दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने सीओ को बचाने के लिए एफ.आइ.आर. का मुख्य पेज कर दिया गायब के सन्दर्भ मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
दिनांक :- 25 अप्रैल, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने सीओ को बचाने के लिए एफ.आइ.आर. का मुख्य पेज कर दिया गायब के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के थाना कैण्ट की ओर आकृष्ट कराना चान्हुंगा, जहा के पुलिस ने सीओ को बचाने के लिए एफ.आइ.आर. का मुख्य पेज ही गायब कर दिया !
मामला यह है की एक छात्रा के यौन शोषण के मामला मे यह मुकदमा दायर की गयी थी, जो सीओ द्वारा चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी के हालत मे 34 मिनट का अश्लील विडियो बनाया गया, दुष्कर्म भी किया गया, विडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए लगातार जबरन शारीरिक शोषन करना और जान से मारने की धमकी मिली तथा जबरन शाराब तक पिलाया जाता था, जो आज भी पीडित परिजन को फोन ईत्यादि द्वारा धमकाया जा रहा है,
यह खबर जनसन्देश दैनिक अखबार मे सीओ के लिए खाकी का खेल, " एफ.आइ.आर. का मुख्य पेज कर दिया गायब" प्रकाशित हुयी है, जो 5 अप्रैल, 2012, के पेज न0 - 15 मे है तथा संलग्नक - http://jansandeshtimes.com है !
लोकतंत्र मे पहरूओ द्वारा किया जा रहा मानव गरिमा और अधिकार का शोषण को रोकने हेतु मामले मे दिशा - निर्देश जारी कर मानव समाज की रक्षा की जाय !
अत: श्रीमान जी से निवेदन है की मामला मे त्वरित कार्यवाही उच्चस्तरीय जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराते हुए, सम्भावित सभी दोषियो पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए, और पीडिता व परिजन को सुरक्षा के साथ पुनर्वासन कराते हुए सुरक्षा प्रदान कराने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी - 221002
मोबाईल न0 - +91-9935599333.
No comments:
Post a Comment