From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/14
Subject: विकलांग महिला को कई सप्ताह से घर मे कैद करने और घर मे कैद महिला को केवल देख लौटे थानाध्यक्ष के सन्दर्भ मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: shruti@pvchr.asia, lenin@pvchr.asia
दिनांक - 14 मई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- विकलांग महिला को कई सप्ताह से घर मे कैद करने और घर मे कैद महिला को केवल देख लौटे थानाध्यक्ष के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित थाना - लंका की ओर आकृष्ट कराना चन्हुंगी, जहा के थानाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिह, घर मे कैद दोनो पैर से विकलांग महिला को केवल देखकर लौट गये तथा बोले - "महिला घर मे कैद है और बिल्कुल ठीक है, उसे समय - समय पर भोजन भी मिलता है, इसलिए उसे अन्दर ही छोड दिया गया है !"
मानवाधिकार की रक्षा और नैतिकता को भूलाकर पुलिस की रवैया से कल्याणकारी राज्य की संकल्पना माखौल उडाती है !
मामला यह है की वाराणसी के थाना - लंका क्षेत्र मे मोहल्ला - साकेत नगर (लंका), म. न. - B 33/36, A - 10, स्थित घर मे कैद सुश्री सुनीता, उम्र - 40 साल, पुत्री - राधेश्याम चौरसिया, को मायके के सभी परिजनो ने घर की बहू की सन्दिग्ध मौत के मामले मे फरार होने से पहले दोनो पैरो से चलने - फिरने मे अक्षम सुनीता को कमरे मे ही कैद कर भाग गये ! मुहल्ले वालो की सूचना पर थाना लंका के थानाध्यक्ष अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार से मकान मे दाखिल हुए तथा बाहर आने पर बोले - "महिला पूरी तरह से ठीक है, इसलिए उसे कमरे मे ही छोड दिया गया है !"
जैसा की विदित है सुनीता के पति राजेश चौरसिया बहुत पहले ही छोड चुका है, जो नाबालिक पुत्री व पुत्र के साथ मायके मे ही रह रही है !
पुलिस - प्रशासन के अमानवीय व्यवहार और संवेदन शून्य रवैया हिला - हवाली की सूचक है, दूसरी तरफ मामले मे अभी तक किसी प्रकार की पुनर्वासन की व्यवस्था नही की गयी है !
अत: श्रीमान से निवेदन है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप करके पीडिता को पुनर्वासन कराते हुए पुलिस - प्रशासन के संवेदन शून्य और अमानवीय व्यवहार हेतु दिशा - निर्देश जारी करे, जिससे कल्याणकारी राज्य की संकल्पना चरितार्थ हो तथा भविष्य मे किसी वंचितो के साथ अनैतिकतापूर्ण व्यवहार नही किया जाए, जो अपकी कृपा होंगी !
भवदीय
श्रुति
(मैनेजिंग ट्र्स्टी)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वारणसी - 221002 (उत्तर प्रदेश) - भारत
मो0 न0 - 09935599330.
ई - मेल :- shruti@pvchr.asia, lenin@pvchr.asia,pvchr.india@gmail.com
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.detentionwatch.blogspot.in
संलग्नक :-
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9335648060, +91-9935599338
Email:- pvchr.adv@gmail.com,
Upendramsw@gmail.com,Upendramsw@yahoo.co.in,upendra_amit2005@rediffmail.com
http://upendra-fightpovertytogether25.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment