मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ
-----------------------------
मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ
दिल्ली की बात मुझसे मत करो
मैं अभी मुम्बई में हूँ
वैसे मुम्बई भी एक दिल्ली है
तो मुझसे मुम्बई की बात भी मत करो
मैं और कहीं हूँ
मैं अमेरिका में हूँ
रूस में , चीन में, इंगलिश्तान में
... समुद्र में , चाँद पर, अंतरिक्ष यान में
मैं हर कहीं हूँ
बस दिल्ली में नहीं हूँ..
मुझे सड़कें मत दिखाओ
मेरे पास सजा - सजाया ड्राईंग रूम है
बेड रूम और किचेन है
मेरे पास मॉल है,
क्रिकेट स्टेडियम, पार्क है
अब क्या पड़ी
जो बाकी हर जगह डार्क है
मैं फेसबुक पर बैठा
लाइक, कमेन्ट और शेयर से
खान त्रय का महत्त्व बता रहा हूँ
कि मैं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर सतर्क हूँ
और भारत -पाक क्रिकेट रिश्ते
पर विशवास जता रहा हूँ
मैं व्यस्त हूँ
मैं मस्त हूँ
मैं फ़िदा हूँ
कि मुझे मत छेड़ो अभी
बहुत संजीदा हूँ
भगवान को संन्यास ले लेना चाहिए
या नहीं ..
ये किसने कहा कि बेहूदा हूँ
मैं तो बस
अभी दिल्ली में नहीं हूँ..
-----------------------------
मैं अभी दिल्ली में नहीं हूँ
दिल्ली की बात मुझसे मत करो
मैं अभी मुम्बई में हूँ
वैसे मुम्बई भी एक दिल्ली है
तो मुझसे मुम्बई की बात भी मत करो
मैं और कहीं हूँ
मैं अमेरिका में हूँ
रूस में , चीन में, इंगलिश्तान में
... समुद्र में , चाँद पर, अंतरिक्ष यान में
मैं हर कहीं हूँ
बस दिल्ली में नहीं हूँ..
मुझे सड़कें मत दिखाओ
मेरे पास सजा - सजाया ड्राईंग रूम है
बेड रूम और किचेन है
मेरे पास मॉल है,
क्रिकेट स्टेडियम, पार्क है
अब क्या पड़ी
जो बाकी हर जगह डार्क है
मैं फेसबुक पर बैठा
लाइक, कमेन्ट और शेयर से
खान त्रय का महत्त्व बता रहा हूँ
कि मैं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर सतर्क हूँ
और भारत -पाक क्रिकेट रिश्ते
पर विशवास जता रहा हूँ
मैं व्यस्त हूँ
मैं मस्त हूँ
मैं फ़िदा हूँ
कि मुझे मत छेड़ो अभी
बहुत संजीदा हूँ
भगवान को संन्यास ले लेना चाहिए
या नहीं ..
ये किसने कहा कि बेहूदा हूँ
मैं तो बस
अभी दिल्ली में नहीं हूँ..
-----अस्मुरारी नन्दन मिश्रा
No comments:
Post a Comment