From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/27
Subject: Fwd: थाने में सिपाही ने मासूम के साथ किया दुराचार - मिर्जामुराद (वाराणसी) उत्तरप्रदेश
To: upendra_amit2005@rediffmail.com, upendramsw@gmail.com, upendramsw@yahoo.co.in
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/27
Subject: थाने में सिपाही ने मासूम के साथ किया दुराचार - मिर्जामुराद (वाराणसी) उत्तरप्रदेश
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: pvchr.india@gmail.com
गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही थाने पहुंचा और सो रहे बालक को उठाकर परिसर में ही दुराचार किया। इस थाने में पहले भी एक बालक से दुराचार की घटना हो चुकी है। नीचे से ऊपर तक के अफसर पूरे मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कानूनी कार्यवाही के साथ उक्त थाने पर बाल मज़दूरी कराने की मुकदमा भी चलायी जाए, तथा पीडि.त बालक का पुनर्वासन कराने की कृपा करे !
थाने में सिपाही ने मासूम के साथ किया दुराचार
-चार माह पूर्व मिले मूक बधिर बालक से करा रहे थे बेगारी
-बड़ा सवाल : क्यों नहीं भेजा चाइल्ड लाइन, महकमा सकते में
वाराणसी, जागरण टीम : मिर्जामुराद थाने में चार माह से रोक कर रखे गये मूक बधिर मासूम बालक के साथ गुरुवार की रात दुष्कर्म किया। पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में जुटी रही। इस मामले को लेकर क्षेत्र में जबर्दस्त सुगबुगाहट रही।
हमारे मिर्जामुराद प्रतिनिधि ने बताया कि दुराचार का शिकार बालक चार माह पहले पुलिस को मिला था। पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन के हवाले करने की बजाय थाने में रख कर बेगारी शुरू करा दी। वह पुलिसवालों का चाय-पानी लाता और जो मिल जाता खा-पीकर सो जाता था।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही थाने पहुंचा और सो रहे बालक को उठाकर परिसर में ही दुराचार किया। इसकी जानकारी कानो- कान थाना प्रमुख के साथ ही सिपाहियों और आसपास के ग्रामीणों को भी हो गयी। हालात की नजाकत को भांपते हुए एसओ धर्मवीर सिंह ने शिनाख्त परेड भी करायी लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पायी।
बताया जाता है कि इस थाने में पहले भी एक बालक से दुराचार की घटना हो चुकी है। इसी बीच नया मामला सामने आ जाने से पुलिस सकते में आ गयी है। नीचे से ऊपर तक के अफसर पूरे मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं।)
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9335648060, +91-9935599338
Email:- pvchr.adv@gmail.com,
Upendramsw@gmail.com,Upendramsw@yahoo.co.in,upendra_amit2005@rediffmail.com
http://upendra-fightpovertytogether25.blogspot.com/
Please Visit
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment