Thursday, June 20, 2013

राम राज्य कि परिकल्पना क्या है कृप्या

राम राज्य कि परिकल्पना का आधार क्या है ! रामायण मे राम राज्य कि परिकल्पना, जहा सुख, सुशासन और संपन्नता थी, लेकिन समृद्धि का अभाव था ! राजा और उनके अनुयायि संपन्न होते थे ! गांव मे केवल सुख, सुशासन और संपन्नता थी ! आज भी बिहार के मुसहर व महादलितो के बांस के टाटो से बनी घरो मे दरवाजा नही है लेकिन सुख, सुशासन और संपन्नता है, समृद्धि नही ! इन्दरा आवास मे भी दरवाजा न के बराबर है ! मुसहर समुदाय के लोंग लगभग 150-200 तक प्रति सदस्य कमाते है, खाते और खर्च करने के बाद कुछ मिलता नही, तो दरवाजा भी खुला रहता है, राम राज्य कि तरह ! राम राज्य कि परिकल्पना क्या है कृप्या बताये.., जिससे समाज को रास्ता दिखाते हुये अपने पर लागू करे !

No comments: