From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/11/19
Subject: नवोदय विद्ध्यालय रेवार, नवादा - बिहार के सन्दर्भ मे !
To: complaints.ncpcr@gmail.com, shantha.sinha@nic.in
माननीय अध्यक्षा,
विषय :- नवोदय विद्ध्यालय रेवार, नवादा - बिहार के सन्दर्भ मे !
महोदया,
हम आपका ध्यान विषयक के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चाहुंगा, नवोदय विद्ध्यालय की स्थापना एक महान उपलब्धि मानी जा रही थी, जब विकास पुरूष व भूतपुर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गान्धी जी ने इसे वंचितो और दलितो, गरीबो की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मानव विकास का सपना देंखे थे ! यह सच होता नज़र भी आया, लेकिन एक दशक के आस - पास से कई हज़ार लोंगो की भावनाओ से खेला जाने लगा,इसकी बजट घटायी गयी, महगाई बढती गयी ! प्रशासनिक स्थिति केवल विद्यार्थियो को डराने और शोषण करने के लिए उपयोग होने लंगी, इन सभी बातो को देखते हुए जिलाधिकारी को सचिव या अध्यक्ष बनाया गया, फिर भी स्थिति मे सुधार न आकर, दिन पर दिन यहा अराजकता और मनमानी होती गयी, यह पूरे नवोदय विध्द्यालय समिति की स्थिति है !
वही पकरीवरावा का रेवार स्थित नवोदय जो नवादा जनपद के बिहार राज्य मे है, सभी के सामने सच्चाई लेकर आयी है, दशको से बच्चे व्यवस्था के शोषण के शिकार है !
बोलने पर बच्चो को निकाल देने की धमकी या निकाल दिया जाता है,
एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सबकुछ किया जा रहा है, दूसरी तरफ एक स्थापित विध्द्या केन्द्र को उजाडने की साजिश, जहा से निकले कई छात्र आज देश की विकास मे सहयोग बढ्चढ के कर रहे है !
महोदय अगर यही स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नही जब यह भी उपेक्षाओ को झेलते हुए कई नामी गिरामी विध्या मन्दिरो की तरह इतिहास की तरह सुनी व बोली जायेगी, जहा 80 प्रतिशत बच्चे दलित, वंचित और पिछ्डी जाति से सम्बन्ध रखते है !
अत: महोदया से निवेदन है कि मामले की गम्भीरता को लेते हुए न्यायोचित दिशा निर्देश देने की कृपा करे !
भवदीय
(उपेन्द्र कुमार)
गांव - महदेवा, पोस्ट- केनार (चट्टी),
जिला - गया (बिहार)- 805128.
संलग्नक :- http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8508641.html
नवोदय विद्यालय में कुव्यवस्था देख भड़के सांसद
पकरीबरावां (नवादा), निज प्रतिनिधि : जवाहर नवोदय विद्यालय,रेवार में व्याप्त कुव्यस्था को देख सांसद डा. भोला सिंह ऐसे भड़के कि प्राचार्य को छात्रों के लिये यमराज बता दिया। शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में वे अचानक उक्त विद्यालय पहुंचे गये। वहां की व्यवस्था देख सांसद भौंचक रह गये। छात्र-छात्राओं के भोजन के लिये बन रहे चावल, दाल व सब्जी की गुणवत्ता से लेकर रहन-सहन व शौचालय की व्यवस्था देख क्षुब्ध हुए सांसद अपनी नाराजगी को छुपा नहीं पाये। और मौके पर ही प्राचार्य की क्लास लगा दी।
निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से मुखातिब सांसद ने कहा कि विद्यालय बच्चों के लिये कारावास की भांति है। जेल में भी बंदियों को इससे बेहतर सुविधाएं मिलती है। भोजन में घटिया किस्म के सामग्रियों के इस्तेमाल को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि प्राचार्य शिक्षक नहीं होते इनके साथ कुछ और ही व्यवहार किया जाता। छात्रावास के इर्द-गिर्द जन्मे घास-फूस से जंगल सा नजारा देख कहा कि अगर इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं जी भी रहे हैं तो वे भगवान भरोसे।
दो दशक से भी ज्यादा समय इस विद्यालय का हो चुका है। परन्तु पहली बार सांसद का औचक निरीक्षण हुआ। और निरीक्षण में विद्यालय की तमाम खामियां सामने आ गयी। सांसद आश्चर्य में थे कि विद्यालय संचालन के लिये विगत दो वषरें से डीएम द्वारा कोई बैठक ही नहीं की गयी। उन्होंने विद्यालय में अनियमितता पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखने की बात कही। बावजूद सुधार नहीं होने पर लोकसभा में इस मामले को उठाने की बात कही।
बता दें कि विद्यालय प्राचार्य की शिकायतें छात्रों द्वारा पूर्व में भी की जाती रही है। कई बार छात्र-छात्राएं आंदोलन पर उतारू हुई। विद्यालय से छात्र भागे भी। हर बार व्यवस्था में सुधार का आश्वासन अथवा विद्यालय से निष्कासन का भय दिखाकर छात्रों को दबाया जाता रहा।
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment